बेकाबू डीसीएम घर में घुसी, सात घायल
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में अनियंत्रित डीसीएम सड़क के किनारे घर में घुस गई। घर के सभी लोग गहरी नीद में सो रहे थे। टक्कर की जोर दार आवाज़ सुनकर ग्रामीण आनन फानन में घर में दबे परिजनों को बाहर निकाला। जबकि डीसीएम चालक घंटो वाहन में फंसा रहा। सूचना पाकर पहुंची कलवारी पुलिस ने जेसीबी और क्रेन मंगा कर किसी तरह वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कुदरहा पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड के जालौन से मटर लादकर डीसीएम नंबर यूपी 80 डी टी 5223 गोरखपुर के गोला बाजार सब्जी मंडी जा रही थी। जैसे ही वह राम जानकी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट में पहुंची ही थी कि डीसीएम अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाथू राम के घर में जाकर घुस गई। जिससे घर में सो रहे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डीसीएम का खलासी सचिन तो किसी तरह से खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर कूद गया। लेकिन चालक पवन गाड़ी में लगभग ढ़ाई घण्टे तक फंसा रहा। राहगीरों की मदद से जेसीबी बुलाकर किसी तरह से वाहन चालक को निकाला गया। जबकि सभी घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर इलाज चल रहा है। घटना की तहरीर घायल नाथू राम ने थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह को सौंपी। इस बाबत थानाध्यक्ष कलवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment