Ballia
Ballia News: भृगु मंदिर पर अराजकतत्वों का कब्जा, प्रशासन बानी मुखदर्शक
बलिया: रामराज में भृगु मंदिर पर रावणों का कब्जा। जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार भृगु मंदिर को भृगु कॉरिडोर बनाने का दावा कर रही है वही भृगु कॉरिडोर बनने से पहले कुछ दबंग, गुंडा और मनबढ़ लोगो के द्वारा दबंगई के बल पर भृगु मंदिर की व्यवस्था को न केवल प्रभावित किया जा रहा है बल्कि मंदिर से जुड़ी लोगो की आस्था को तार-तार किया जा रहा है। मंदिर कमेटी का आरोप है कि दबंगो द्वारा मंदिर परिसर में अवैध वसूली के साथ ही नशीली पदार्थों का सेवन और क्रय विक्रय भी किया जा रहा है इसे लेकर शासन- प्रशासन को अनेको बार पत्र दिया गया लेकिन कार्रवाई केवल कागजो पर सिमट कर रह जा रही है। क्षेत्र के जपलिंगंज प्रभारी द्वारा पूर्व में उच्चाधिकारियों को मामले में जांच रिपोर्ट भी लगाई गयी जिसमे दबंगो की दबंगई को दर्शाया गया है बावजूद दबंग किस्म के लोगों का वर्चस्व कायम है। दरअसल पूरा मामला दबंगो के द्वारा मंदिर की चार दुकानों पर कब्जा कर पिछले 3 साल से मंदिर की व्यवस्था को प्रभावित किया गया।
Via
Ballia
Post a Comment