Up news : पिता की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Up news : पिता की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के ग्राम बढ़ाई गांव में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने पिता को मारकर लहूलुहान कर दिया था। इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस पर पुलिस हत्यारोपित पुत्र की तलाश में जुटी थी
सोमवार को थानाध्यक्ष मल्हीपुर जयहरि मिश्रा ने हमराह टीम के सहयोग से आरोपी अक्षय कुमार पुत्र रामनिवास निवासी बढई गांव दा. ओदाही थाना मल्हीपुर को सूचना के आधार पर माल्ही चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि मृतक रामनिवास अपनी पुत्री की शादी के लिये शादी का सामान खरीदने के लिए खेत बेचना चाह रहा था। जिससे उसका लड़का अक्षय कुमार कई दिनों से नाराज था। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे पिता-पुत्र के मध्य सम्पत्ति के लेनदेन व जमीन बेचने की बात को लेकर झगड़ा हो गया।
इस दौरान अक्षय ने अपने पिता रामनिवास के सर पर लकड़ी के हथियार से वार कर दिया था जिससे उनकी मृत्यु हो गयी थी। इसपर रामनिवास की पुत्री की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी।
Post a Comment