24 C
en

लोकसभा चुनाव के तारीखों का हुआ ऐलान, 4 जून को होगी मतगणना Lok Sabha election dates announced, counting of votes will take place on June 4


Desk: नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी है और हम निष्पक्ष पारदर्शी पूर्वक चुनाव को संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चुनाव आयुक्त ने की भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। लोकसभा चुनाव को सात चरणों में संपन्न कराया जाएगा। इस बार लोकसभा चुनाव में 55 लाख ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। 7 चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। 


देश मे 7 चरणों मे चुनाव होंगे


पहला चरण वोटिंग- 19 अप्रैल


दूसरा चरण वोटिंग- 26 अप्रैल


तीसरा चरण वोटिंग- 7 मई


चौथा चरण वोटिंग- 13 मई


पांचवा चरण वोटिंग- 20 मई




छठा चरण वोटिंग- 25 मई


सातवां चरण वोटिंग- 1 जून


4 जून को होगी मतगणना


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment