24 C
en

Bahraich news : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से चंद घंटे पहले मिला महबूब नगर को राजस्व ग्राम का दर्जा संघर्षों का परिणाम,महबूब नगर बना राजस्व ग्राम - समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी

 लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से चंद घंटे पहले मिला महबूब नगर को राजस्व ग्राम का दर्जा


संघर्षों का परिणाम,महबूब नगर बना राजस्व ग्राम - समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी




कतर्निया घाट के  महबूबनगर के लोगों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ गांव के अस्तित्व को लेकर लंबे समय से चल रहे संघर्ष का परिणाम चुनाव के अधिसूचना से चंद घंटे पहले मिला जब योगी सरकार ने महबूबनगर को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की घोषणा की सरकार के इस कदम से मुरझाए गांव के लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट की खुशी ला दी है


मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र का महबूबनगर वन टांगिया गांव रहा है गांव में वर्तमान में 356 परिवार हैं गांव की कुल आबादी 1677 की है यहां अब लोध ,गोसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं इन ग्रामीणों का सभी चुनाव में मतदान का अधिकार तो रहा लेकिन बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं दूर की कोड़ी रही वन अधिकार समिति की ओर से वर्ष 2005 में वन टांगिया गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने के लिए शुरू की गई मुहिम बीच-बीच में हिचकोले खाती रही

 तत्कालीन डीएम शंभू कुमार की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया लेकिन प्रभावी पैरवी न होने के चलते प्रस्ताव ठुकरा दिया गया 

डीएम के प्रभार संभालने के बाद से शुरू हुई मुहिम व अभिलेखों के साक्ष्य में मुरझाए चेहरों पर शनिवार को खुशियां ला दी



मामले पर समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि वन टांगिया महबूबनगर के गांव के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से राजस्व ग्राम के दर्जे की मांग कर रहे थे जिसके लेकर उन्होंने कई बार प्रदर्शन और आंदोलन भी किया था अब जब राजस्व ग्राम का दर्जा मिल गया है तो गांव के अंदर विकास भी होगा गांव के लोगों ने तहे दिल से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment