24 C
en

Ballia: अम्मी से पूछ कर आता हूँ, गल्ले से उड़ा लेगया मोटी रकम


बलिया: अगर आप अपनी दुकान पर अकेले है तो जरा सावधान रहें क्यों कि आप के आस-पास कम उम्र के कुछ नाबालिक बच्चे आप को कभी भी धोखा दे सकते है और आप को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते। सीसीटी में कैद इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। मामला शहर कोतवली क्षेत्र गुदरी बाजार का है। एक कम उम्र का बच्चा एक दुकान पर पहुंचता है दुकान पर एक बुजुर्ग होता है बच्चा कुछ सामान मांगता है और बुजुर्ग सामान लाने के लिए पीछे घूमता है इतने में बच्चा पलक झपकते ही शातिराना अंदाज में गल्ले से नोट की गड्डी निकाल कर जेब मे रख लेता है और अम्मी से पूछ के आता हूँ कह कर मौके से निकल जाता है दुकान पर लगे सीसीटी कैमरे में कैद बच्चे का कारनामा कैद हो जाता है। इस तरह का मामला शहर के कई दुकानों से आ रहा है। दरअसल होली का सीजन है बाजारों में चहल पहल है जिसका फायदा ऐसे बच्चों के द्वारा उठाया जा रहा है वीडियो में साफ साफ देख सकते है किस तरीके से शातिराना अंदाज में गल्ले से हाथ साफ निकल जाता है मानो इसके लिए अच्छी खासी ट्रेनिंग ली रखी हो।

दुकानदार अनुराग गुप्ता ने बताया कि गुदरी बाजार में हमारी छोटी से पत्तल और किराने की दुकान है। 11 तारीख को किसी काम के सिलसिले में कचहरी गए थे दुकान पर मेरे पिता थे जिसका फायदा उठाकर एक बच्चे ने मेरे गल्ले से लगभग 20 हजार रुपये निकाल कर चला गया। घटना सीसीटी में कैद हो गयी है जिसकी सूचना मैंने लिखित में थाने पर दी है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment