Ballia
Ballia:डीएम,एसपी के सामने फरियादी ने खुद को मारी चाकू, मचा हड़कंप
बलिया: जनपद बलिया के तहसील बाँसडीह में DM बलिया और पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुन रहे थे कि एक लड़का सनोज कुमार पुत्र बेचू गोंड निवासी पिण्डहरा, थाना बाँसडीह, जनपद बलिया अपनी माता प्रभावती देवी के साथ आया जिनका अपने पट्टीदार से छज्जा निकालने का विवाद था दोनों पक्षों के बीच पूर्व में समझौता हुआ था, लेकिन सनोज कुमार का कथन है कि समझौते का अनुपालन विपक्षी नहीं कर रहा है, पूर्व में जब थाने पर दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया गया था तो सनोज कुमार ने अपने को फाँसी लगा लेने की धमकी दिया था ।
जनसुनवाई के दौरान अपनी बात कहते कहते सनोज कुमार उग्र हो गया और अपने आप को चाकू मार लेने की बात कहने के साथ ही उसने अपने प्रार्थनापत्र में से कागज़ में लिपटा एक छोटा चाकू निकाल कर अपने पेट पर दो बार मारा पुलिस बल द्वारा उसको तुरन्त पकड़कर उससे चाकू छीना गया एवं उसे तत्काल इलाज हेतु CHC बाँसडीह ले जाया गया है, DM बलिया और पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा CHC में जाकर पीड़ित से वार्ता की गई, पीड़ित की वर्तमान स्थिति ठीक है, सनोज कुमार को हल्की चोट आई है, डॉक्टर ने कहा है कि सनोज ठीक है और घर जा सकता है ।
SDM और CO बाँसडीह की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण को निस्तारित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
तहसील दिवस में सुरक्षा में हुई इस चूक की जाँच करके दोषियों को चिन्हित करने के लिए CO बाँसडीह को निर्देशित कर दिया गया है।
Via
Ballia
Post a Comment