24 C
en

शहर में सड़कों के बीच और पटरियों पर लगी होर्डिंग, बन सकती है दुर्घटना का कारण

बस्ती: शहर में सड़कों के बीच और पटरियों पर लगी विभिन्न संस्थाओं अवैध होर्डिंग यात्रियों की परेशानी का सबब बन गई है। आये दिन इससे दुर्घटनायें हो रही हैं। लेकिन जिम्मेदार सिर्फ कमीशन की लालच में शहर का सत्यानाश कर रहे हैं और नागरिकों के लिये मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। खबर है नगरपालिका होर्डिंग्स के कारोबारियों से मुंहमांगा कमीशन लेती है। शास्त्री चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक ऐसी अनेक होर्डिंग है जो हफ्तों से टूटकर लटक रही हैं। यूनीपोल पर हाईट पर लगी होर्डिंग के नीचे भी लोगों ने छोटी होर्डिंग लगा दिया है। स्थानीय प्रशासन को चाहिये कि नगरपालिका को निर्देश देकर इन अवैध होर्डिंगों को तत्काल हटवाये जिससे यात्रियों की परेशानी कम हो और बेतरतीब हो रहे शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाया जा सके।

 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment