24 C
en

Facebook Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम अचानक ठप; यूजर्स के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, लॉगिन करने में परेशानी

 Facebook Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम अचानक ठप; यूजर्स के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, लॉगिन करने में परेशानी




फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर मंगलवार शाम डाउन हो गया इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिला। इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है। लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन व्यक्तिगत डीटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है। कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment