24 C
en

21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली यह बुलेट लेडी, दिल्ली में होगा समापन This Bullet Lady set out on a journey of 21 thousand kilometers, will end in Delhi



न्यूज डेस्क: तामिलनाडु के मदुरई से बुलेट लेकर निकली बुलेट लेडी महेला राजलक्ष्मी मंदा आज सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने का अनुरोध किया। वोट फॉर नेशन और वोट फॉर मोदी के तहत राजलक्ष्मी लगभग 21 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगी और आगामी 18 अप्रैल को दिल्ली में इस यात्रा का समापन होगा।

दरअसल बीते 12 फरवरी को महेला राजलक्ष्मी मंदा ने अपनी इस बुलेट यात्रा की शुरुवात तमिलनाडु के मदुरई से की थी। तमिनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र गोवा, छत्तीसगढ़, ओडिसा, झारखंड बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पहुंची हुई है। यहां से हरियाणा होते हुए अब वे दिल्ली पहुंचेगी। राजलक्ष्मी मंदा की माने तो इस बार दक्षिण भारत से बीजेपी को भारी सीटें मिलेंगी और जो मोदी जी ने 400 सीट पार करने का लक्ष्य रखा है वो हर हाल में पूरा होगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment