24 C
en

Bahraich News: बाग में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत मटेरा वन क्षेत्र का मामला, कुछ दिन पहले खेत के किनारे बैठे तेंदुए की वायरल हुई थी फोटो

 Bahraich News: बाग में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत




मटेरा वन क्षेत्र का मामला, कुछ दिन पहले खेत के किनारे बैठे तेंदुए की वायरल हुई थी फोटो




बहराइच जिले के नानपारा वन रेंज के मटेरा क्षेत्र में लगातार तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीते दिनों खेत किनारे तेंदुआ दिखने के बाद अब सोमवार को बाग में टलता दिखा है। दहशत के बीच ग्रामीण वन कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।


मटेरा वन क्षेत्र में सोमवार को परसपुर भगवानपुर के पास लगे आम के बाग में तेंदुए को टहलते देखा गया। तेंदुए को देख ग्रामीण सहम गए और इस दौरान किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। क्षेत्र में लगातार तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व मक्के के खेत के पास तेंदुआ बैठा देखा गया था। तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीण वन कर्मियों पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार तेंदुए दिखने से पिंजरा लगाने की मांग की गई थी। लेकिन वनकर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं, ऐसे में किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है।



लोगों ने वीडियो वायरल किया है, लेकिन मौके पर पदचिह्न नहीं मिले हैं। वन विभाग की टीम तीन दिन से लगातार गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है। -सत्यजीत सिंह, वन दरोगा

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment