24 C
en

जिभियांव चौराहे पर फैज फार्मा क्लीनिक मेडिकल स्टोर का महादेवा विधायक दूधराम ने किया उद्घाटन



कुदरहा। कुदरहा विकास क्षेत्र के कुदरहा लालगंज मार्ग पर स्थित जिभियांव चौराहे पर फैज फार्मा क्लीनिक मेडिकल स्टोर का महादेवा विधायक दूधराम ने फीता काट कर उद्घाटन किया। विधायक ने उद्घाटन के बाद ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी करवाई।

        रविवार को जिभियांव चौराहे पर स्थित फैज फार्मा क्लीनिक का महादेवा विधायक दूधराम ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद लोगो को संबोधित करते हुए विधायक दूधराम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के मेडिकल स्टोर खुल जाने से लोगों को आसानी से दवा उपलब्ध हो सकेगी। मैं जनता का सेवक हूं और लोगों की जब भी सेवा करने का अवसर मिलेगा तब तब मैं उनकी सेवा करता रहूंगा। जनता से हमे ऊर्जा मिलती है इस लिए इस उम्र में भी हम जनता का बड़े लगन के साथ सेवा कर पाते है। मेडिकल स्टोर संचालक आमिर अंसारी ने बताया कि सभी प्रकार के बीमारियों के एलोपैथ से जुड़ी लगभग सभी प्रकार की दवा अच्छे मूल्यों पर उपलब्ध है।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुशील दुबे,गुलाम मोहम्मद,अरसे आजम ,संतोष यादव,सोनू यादव, सदरुद्दीन अंसारी,हनीफ,भारत यादव, सहाबुद्दीन, दिलीप कुमार, अब्दुल कुद्दूस, हरे गोविंद, जितेंद्र मौर्य सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment