24 C
en

24 अक्टूबर से बस्ती स्टेडियम में शुरू होगा सॉकर लीग 2025, 16 टीमों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला



बस्ती। आगामी बस्ती सॉकर लीग-2025 फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु रविवार को रोडवेज स्थित हरी मैरेज हाल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। आयोजन समिति के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने इसमें भाग लिया। आयोजक विवेक पाण्डेय (लालन) ने बताया कि प्रतियोगिता 24 से 26 अक्टूबर तक अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होगी, जिसमें बस्ती, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर सहित 16 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं में खेल भावना बढ़ाना और फुटबॉल को नई दिशा देना है। समिति अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष टीम बनाई गई है। उन्होंने खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment