24 C
en

बस्ती मैराथन की तैयारियां पूरी, 19 अक्टूबर को दौड़ेगा बस्ती



बस्ती: नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित 14वीं बस्ती मैराथन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह भव्य आयोजन 19 अक्टूबर, रविवार को आयोजित होगा। “नशा मुक्त, स्वच्छ और स्वस्थ बस्ती” के संकल्प के साथ यह मैराथन जिले की जनभागीदारी, युवा शक्ति और सामाजिक चेतना का अद्भुत संगम बनेगी।


संस्था के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष बस्ती मैराथन को “मिशन शक्ति अभियान” से जोड़ा गया है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश पूरे समाज तक पहुँचाया जा सके। इसके साथ ही बस्ती पुलिस के सहयोग से इस आयोजन के माध्यम से साइबर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे युवा वर्ग ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों के प्रति सजग हो सके। आयोजन में स्वच्छता का विशेष संदेश भी दिया जाएगा, जिससे स्वस्थ और स्वच्छ बस्ती के निर्माण का संदेश जन-जन तक पहुँचे।


मैराथन मार्ग:

यह दौड़ शास्त्री चौक से प्रारंभ होकर कंपनी बाग से गांधीनगर होते हुए नेहरू तिराहा से मुड़कर रौता चौराहा, फिर सुभाष तिराहा, वी-मार्ट के सामने से होते हुए तहसील गेट, और अंत में वापिस शास्त्री चौक तक पहुँचेगी। संपूर्ण मार्ग पर सुरक्षा, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और यातायात व्यवस्था के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं।


इस आयोजन में महिला, पुरुष, युवा, बच्चे और बुजुर्ग—सभी वर्गों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। साथ ही इस वर्ष राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों से भी धावक प्रतिभाग कर रहे हैं, जिससे आयोजन को राष्ट्रीय स्वरूप प्राप्त हो रहा है।


विजेताओं के लिए पुरस्कार व्यवस्था भी की गई है, ताकि प्रतिभागियों के उत्साह को और प्रोत्साहन मिले।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, लोकप्रिय कथावाचक आचार्य शांतनु जी महाराज, गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, विधायक अजय सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव त्यागी, पूर्व विधायक संजय जायसवाल और पूर्व विधायक दयाराम चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे, जो धावकों का उत्साहवर्धन करेंगे।


भावेष पाण्डेय ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सामाजिक चेतना के महोत्सव का हिस्सा बनें और बस्ती को स्वच्छ, स्वस्थ, नशामुक्त और जागरूक बनाने में अपना योगदान दें।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment