धनतेरस पर्व पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
बस्ती: धनतेरस पर्व पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, सदर अध्यक्ष शैल शुक्ला, मंत्री विजय प्रताप वर्मा, शुभम शुक्ला और मारूफ खान प्रमुख रूप से शामिल रहे। जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि धनतेरस का पर्व शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, इसलिए 18 अक्टूबर 2025 को अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है।
Post a Comment