24 C
en

आप जिलाध्यक्ष ने वन विभाग के प्रभागीय निदेशक मऊ के माध्यम से प्रधान मुख्य वन संरक्षक को वृक्षारोपण के जांच हेतु सौंपा ज्ञापन



मऊ: जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण बहुत से स्थानों पर नहीं हुआ है लेकिन कागज में दिखा दिया गया है कि हो गया है।हमलोगों को सूचना मिला है कि जनपद में वृक्षारोपण सिर्फ कागज पर हो रहे है!कुछ जगहों पर सिर्फ फ़ोटो खिंचवाकर कार्य को दिखा दिया जा रहा हैं।हमलोगों ने हरपुर,तहसील सदर मऊ से लेकर ताजोपुर फोरलेन तक जांच किया लेकिन पौधों का नामों निशान नहीं मिला और कुछ दिन पहले यहां भी वृक्षारोपण के फोटो खिंचवाकर दिखा दिया गया था। हमलोगों ने कहीनौर में नर्सरी का निरीक्षण किया तो पौधों के नस्लों से लेकर उसमें खाद्य पदार्थों में कमी मिला।आम आदमी पार्टी मऊ जनपद में सुधार के साथ साथ पूरे प्रदेश में इसकी जांच की मांग करती है क्योंकि वृक्ष नहीं तो भविष्य ख़तरे में हो सकता है आम आदमी पार्टी मऊ इस सुधार के लिए हर कदम पर आपके साथ है लेकिन सुधार नहीं होने पर हम लोग जन आंदोलन करेंगे।
प्रभागीय निदेशक पी के पाण्डेय ने कहा कि हमारी शिकायत का ज्ञापन हमे ही दिया जा रहा है।जनता को भी वृक्षारोपण एवं पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होनी चाहिए तभी वृक्षारोपण सफल होगा।
आज के कार्यक्रम में अवधेश मौर्या,विशाल पाण्डेय,मनोज कुमार,बिपिन कुमार, शिवम् शर्मा,मोहन यादव आदि साथी उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment