Bahraich News: खेत से घर जा रहे किसान पर पलटा ई-रिक्शा, मौत
Bahraich News: खेत से घर जा रहे किसान पर पलटा ई-रिक्शा, मौत
बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम खेत से घर जा रहे किसान पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंभापुरवा निवासी शंकर (35) बीती शाम खेत में लगी फसल देखने गए थे, जहां से वह देर शाम घर लौट रहे थे। इस दौरान हुजूरपुर थाना क्षेत्र में हुजूरपुर-कर्नलगंज मार्ग पर लीलापुरवा के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा शंकर को टक्कर मारते हुए उन पर पलट गया।
हादसे में शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। शव का पोस्टमार्टम कराने आए शंकर के ममेरे भाई राजेश ने बताया कि थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। हुजूरपुर थाना प्रभारी दिलीप शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment