24 C
en

Bahraich news:भारत नेपाल सीमा पर बसे गांव का डीएम एसपी ने किया दौरा दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को किया सम्मानित, ग्रामीणों को दिलाई मतदान की शपथ

 भारत नेपाल सीमा पर बसे गांव का डीएम एसपी ने किया दौरा



दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को किया सम्मानित, ग्रामीणों को दिलाई मतदान की शपथ






मिहींपुरवा(बहराइच): भारत नेपाल सीमा पर स्थित भारत के आखिरी गांव का आज जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने भ्रमण कर व चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । आगामी लोकसभा चुनाव में पहले मतदान करें फिर कोई काम करें के नारे के साथ ग्रामीणों को शपथ दिलाई । अपील किया कि अधिक से अधिक मत दान करने के लिए बूथो पर पहुंचे । इस दौरान जिला अधिकारी ने बूथ पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया रैंप, लाइट, पानी शौचालय तथा वोटर लिस्ट का सत्यापन कर मौजूद ग्रामीणों की उपस्थिति का मिलान किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक बहराइच ने सीमा पर संभावित अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए ग्रामीणों को सचेत किया । उन्होंने सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध सामानों की तस्करी के विरुद्ध सजग रहने एवं सूचना देने के लिए ग्रामीणों से अपील की तथा लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त -शत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के बीच जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फोटो शूट करवा कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया । मौजूद नए मतदाताओं को माला पहनाकर एवं वृद्ध मतदाताओं को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । इस दौरान मतदाताओ से बूथ पर पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की । इस दौरान उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद, खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डा. अजीत प्रताप सिंह, एडीओ उमेश यादव, ग्राम सचिव संदीप सिंह, दयानंद, विजय शर्मा, लेखपाल विमलेश यादव, लाल बहादुर शुक्ला, समाज सेवी ओम नाथ सिंह चौहान, ग्राम प्रधान श्री प्रसाद व सभी स्कूलों के शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद रहे । जिला अधिकारी ने भारत की सीमा पर बसे आखिरी गांव मुर्तिहा सलारपुर के बाद घूमनाभारु एवं चितलहवा गांव का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया है ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment