24 C
en

Basti News: आग बुझा रहे ट्रैक्टर में लगी भीषण आग, चालक जला

 


UP: बस्ती जिले के कुम्हियां रक्शा गांव के सिवान मे अज्ञात कारणों  से लगी आग तेज हवा होने के कारण जलते हुए गौरा गांव तक पहुंच गई, सैकड़ो बीघा खेतों के डंठल जल गए , गनीमत यह रहा कि गेहूं की फसल खेतों से कट चुका था, आग इतनें तेजी से आगे फेल रहा था कि यह आग कहीं रिहायसी घरों को चपेट में न ले - ले इसलिए गौरा गांव के गुड्डू  ट्रैक्टर लेकर रिहायसी घरों के सामने के खेत को जोतने लगे देखते ही देखते आग ट्रैक्टर में लग गया और ट्रैक्टर धू - धू कर जलने लगा , जब तक गांव के लोग व फायर ब्रिगेड की टीम ट्रैक्टर तक पहुंचते तब तक ट्रैक्टर चालक गुड्डू भी आग की चपेट में आ गए और जलने लगे , किसी तरह ग्रामीणों द्वारा गुड्डू को बचाया गया तथा एंम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती के लिए भेजा गया ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment