राजन इंटरनेशनल एकेडमी में नए सत्र का हुआ शुभारंभ, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर रहेगा जोर
बस्ती: जिले के राजन इंटरनेशनल एकेडमी में गुरुवार को नवीन सत्र की शुरुआत बच्चों और स्टाफ का स्वागत कार्यक्रम कर की गई। जहां स्वयं प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने मां सरस्वती व विद्यालय के सूत्रधार रहे पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना की व कर्तव्य परायणता की शपथ ली। इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय आपके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है,पिछली बार से भी ज्यादा व्यवस्था का प्रबंध कर दिया गया है,सभी विषयों की बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेलकूद की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
अपनी बात रखने के पश्चात प्रबध निदेशिका ने सभी बच्चों एवम प्रांगण में मौजूद समस्त स्टाफ व अभिभावकों में चॉकलेट,आइसक्रीम व मिस्ठान का वितरण किया गया।सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।विद्यालय के डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी व समस्त स्टाफ को पिछले सत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की।प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने भी समस्त स्टाफ ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें शिक्षा को बेहतर तरीके से बच्चो तक पहुंचाने के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय ,सौरभ पाण्डेय,अमित मिश्रा, शिक्षा बरनवाल,श्वेता,अर्चना चौधरी,अनादि नाथ पांडेय,गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment