24 C
en

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति देकर मोहा मन



बस्ती। जिले के विकास खंड कप्तानगंज के बीआरएस एकेडमी गढ़हा गौतम में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कविंद्र चौधरी  'अतुल' द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। 



समारोह में नन्हे नन्हे बच्चो ने 

 सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राधा - कृष्ण, योगा डांस, महिला सुरक्षा, सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव एवं नशा दुष्प्रभाव पर नन्हे नन्हे बच्चो की प्रस्तुति देख कर अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। 

  मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है। मंच के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। विद्यालय प्रबंधक रणधीर सिंह ने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने काफी परिश्रम किया। इस के साथ जो उन्हों ने कहा यह विद्यालय लगातार विद्यार्थियों के शारीरिक व सर्वागिण विकास के लिए सदैव ही प्रयासरत रहेगा। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही खेल के जरिए लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।  अभय तिवारी, संध्या, खुशी तिवारी, अमृता, अभय वर्मा,  काजल होनहार बच्चो को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य साक्षी सिंह, प्रखर सिंह, अभाव तिवारी, प्रशांत दुबे, खुशी आदि उपस्थित रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment