24 C
en

Basti News: नेशनल हाइवे पर भीषण सडक हादसा, एक मौत कई घायल



Basti: बस्ती जनपद मे तेज रफ्तार का कहर थमने का नहीं ले रहा है नाम,एन.एच.27 पर सुबह भीषण सडक हादसे मे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और वही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार सन्तकबीरनगर जनपद से आर्टिका गाडी बुक कर के पूरा परिवार लखनऊ जा रहे थे अभी ऐ सब हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल स्कूल के पास टैक्टर ट्राली मे पीछे से घुस गई चुकी कार की रफ्तार इतनी तेज थी टैक्टर ट्राली के भिडत मे आर्टिका के परखच्चे उड गये और कार के मलबे मे सभी लोग फँस गये लगभग घन्टों हाईवे पर अफरातफरी मची रही सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी हरैया भेजवाया जहाँ 3 लोगो की हालत गंभीर देखते हुये हायरसेन्टर रेफर कर दिया वहीं मो.इब्राहिम 41 वर्ष की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं कैसरजहाँ ,समेउ निशा,अख्तरुन निश्शा मो हसन,को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया ऐ सभी लोग सन्तकबीरनगर से लखनऊ जा रहे थे हरैया थाना क्षेत्र नेशनल स्कूल के सामने हुआ हादसा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment