24 C
en

Basti News: न्याय के लिए दर-दर भटक रही कोतवाली थाना क्षेत्र निवासिनी रेप पीड़िता, नहीं हो रही सुनवाई


 


UP: बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी रेप पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, पीड़िता ने बताया कि वह पिछले दो महीने से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। पीड़िता ने बताया कि उसके पति के मित्र का उसके घर पर आना जाना लगा रहता था, एक दिन पति की अनुपस्थिति में उसने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा उसका वीडियो बना लिया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उसके साथ संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने मामले में कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की लेकिन 2 महीने बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता ने अब आईजी से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment