24 C
en

बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, छरदही पेट्रोल पंप के पास की घटना



कुदरहा।कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही पेट्रोल पम्प के सामने रविवार की शाम साढे सात बजे 41 वर्षीय पल्सर सवार युवक के सामने अचानक मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति के आ जाने से दोनों आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बूलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहा चिकित्सको ने जांचोपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया।

        लालगंज थाना क्षेत्र के बड़वारे गांव निवासी 41 वर्षीय हीरालाल पुत्र मधुबन पल्सर से कुदरहा की तरफ जा रहे थे कि छरदही पेट्रोल पम्प के सामने राम जानकी मार्ग पर अचानक छेडिहा गांव निवासी 62 वर्षीय तेरसू पुत्र घिसयावन के आने से भिड़ गए जिसमें दोनों को गंभीर चोट लग गयी। ग्रामीणों ने एम्बूलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा पहुंचाए। जहां चिकित्सको ने हीरालाल पुत्र मधुबन चौधरी को मृत घोषित कर दिया। तेरसू पुत्र घिसयावन का हालत गंभीर देख जिला स्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणो ने बताया कि तेरसू मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह इधर उधर घूमता रहता है। 

        इस संबंध में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक की मौत हो गयी। इनके स्वजनों को सूचना अवगत करा दिया गया है। मोटर साइकिल कब्जे मे ले लिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment