24 C
en

फोन पर धमकी देता है चौकी इंचार्ज,भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन



 भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन को चौकी इन्चार्ज ने दिया धमकी

डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
बस्ती । भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपा।  मांग किया कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के डेईडीहा चौकी इन्चार्ज द्वारा फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने की जांच कराकर समुचित कार्यवाही की जाय।
ज्ञापन देने के बाद आर.के.आरतियन ने बताया कि वे समाज के कमजोर गरीब वर्ग की मदद किया करते हैं। उनके पास एक व्यक्ति को परेशान किये जाने का मामला सामने आया। जब उन्होने डेईडीहा चौकी इन्चार्ज प्रहलाद यादव से मामले में जानकारी मांगी तो उन्होने फोन पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये गालियां दी और रेप जैसे संगीन अपराध मंें फंसाने की धमकी देने लगे। बातचीत की काल रेकार्डिंग उनके पास उपलब्ध है। जब चौकी इन्चार्ज प्रहलाद यादव सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं से इस भाषा में बात करते हैं तो सामान्य लोगों से इनका व्यवहार कैसा होगा यह जांच का विषय है। उन्होने मांग किया कि चौकी इन्चार्ज प्रहलाद यादव के विरूद्ध समुचित कार्यवाही करने के साथ ही उनके और परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय। चौकी इन्चार्ज प्रहलाद यादव उन्हें किसी भी फर्जी मामले में फंसा सकते हैं।
ज्ञापन देने वालों में भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के साथ पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, बुद्धेश राना, रितिक कुमार, अजय कुमार, शिव कुमार, पंचलाल, अजय कुमार, रमेश चौधरी, केशवराम के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment