मैं सेवा भाव के साथ काम करने आया हूँ- तेजा
बस्ती: मैं राजनीति में व्यवसायिक रूप से आना नही चाह रहा हूँ। पैसा वही कीमती है जो दूसरों के काम आ सके मैं सेवा भाव के साथ काम करने आया हूँ। सेवाकार्य करते हुए मैं यहीं का होकर रह जाना चाहता हूँ। शिक्षण संस्थानों की यहाँ बहुत कमी है शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करूंगा। आप सभी मेरे अभिभावक है, मेरा हाथ पकड़ कर आप सभी मार्गदर्शन करें। विधानसभा क्षेत्र महादेवा को उत्तर प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की प्रबल इच्छा है। क्षेत्र के विकास के साथ ही जन जन का विकास कराना जीवन का लक्ष्य है।
यह बातें वरिष्ठ समाजसेवी तेजा ने कहा। वे रामजानकी मार्ग स्थित नगर पंचायत गायघाट के एक मैरिज हाल में विधानसभा क्षेत्र महादेवा के गणमान्य नागरिकों को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कार्य किया हूँ। आप सभी देवतुल्य लोगों का आशीर्वाद मिला तो सर्वोत्कृष्ट कार्य करूंगा।
विशिष्ट अतिथि व ब्लाक प्रमुख संघ संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष राम मिलन यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि तेजा कन्नौजिया के आने से समाज की दशा और दिशा बदल जायेगी। सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की अवधारणा के साथ तेजा जी काम करेंगे। तेजा जी बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी है। परिवार के सभी सदस्य प्रशासनिक अधिकारी हैं और स्वयं तेजा जी ने पुलिस इंस्पेक्टर में चयनित होने के बावजूद नौकरी छोड़ समाज सेवा का कार्य चुना। और लखनऊ कानपुर, अयोध्या और प्रयागराज को अपना कर्मस्थली चुना। तथा पिछले आठ साल से पर्यावरण संरक्षण, गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा में सहयोग, गरीब परिवार की बेटियों के शादी व्याह में आर्थिक सहयोग करते चले आ रहे हैं। उनके वाकपटुता के कारण उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति उनका ही होकर रह जाता है।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि चुनाव में नेता आते हैं चले जाते हैं लेकिन महादेवा के कुछ युवाओं ने काफी जाँच परख कर एक युवा नेता को मैदान में उतारा है। निश्चित रूप से तेजा जी हर घर दस्तक देकर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य करेंगे।
संगठन से जुड़े चिकित्सकों ने कोरोना काल मे पूरे देश मे कोरोना से पीड़ित लोगों की भरपूर सेवा किया। लेकिन जिम्मेदारों से सिर्फ उपेक्षा ही मिली। 2027 के चुनाव में संगठन तेजा जी को विधानसभा भेजने का कार्य करेगी। जिससे वे विधायक के रूप में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों की आवाज बुलंद कर सकें।
प्रसिद्ध कथावाचक सूर्यकांताचार्य जी महाराज ने आशीर्वाद स्वरूप अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्याशी ऐसा होना चाहिये जो सबकी सुने सबका ध्यान दे। पढ़ा लिखा हो और अपनी बात बेबाकी से उचित मंच पर रखकर लोगों की मदद कर सके ऐसा सभी गुण तेजा के अन्दर मौजूद है यह मैं व्यक्तिगत रूप से जनता हूँ।
कार्यक्रम को डॉ लालजी आजाद, मनीष त्रिपाठी, गणेश पाण्डेय, शुभम त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश अग्रहरि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रेम चौधरी, सुरेश मिश्रा, अनिल मिश्र, आलोक मिश्र एडवोकेट, ओम नारायण शुक्ल, राहुल सिंह, बृजेश सिंह, रामबदन यादव, विपिन सिंह, शैलेश शुक्ला, दीपक अग्रहरि, लालू कनौजिया, श्रीराम गौतम, जितेन्द्र गौड़, महबूब हसन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment