नृत्य धाम के बाल कलाकारों द्वारा नृत्य योग की प्रस्तुति
बस्ती: नृत्यधाम अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में नित्य प्रशिक्षण ले रहे नन्हे मुन्ने बाल्य कलाकारों के साथ छात्राओं ने भी नृत्य के विविध विधाओं में योग की शानदार प्रस्तुति दी।
नृत्य गुरु मास्टर शिव ने कहा कि नृत्य और योग एक दूसरे के पूरक है नृत्य हमारे शरीर और मन के साथ साथ आत्मा को भी पवित्र करता है बताया
नृत्य प्रशिक्षिका आंशि एवं शालिनी ने बताया कि प्राचीन धर्म एवं आस्थाओं के जन्म से पहले ही योग का जन्म हुआ है योग विद्या में शिव को आदियोगी एवं आदि गुरु माना जाता है
बाल्य कलाकारों मे. अरिहंत (अरू) आश्वी पीहू शानवी गौरी तनिष्क, आशी , समृद्धि व वान्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment