24 C
en

रेप पीड़िता ने एसपी परिसर में की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप



डेस्क: यूपी के संतकबीर नगर जनपद के एसपी परिसर में एक युवती ने गुरुवार को आत्मदाह की कोशिश की।  मौके पर मौजूद महिला थानेदार और अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। थानेदार उसे महिला थाने पर लेकर चली गईं। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। युवती का कहना है कि उसने 6 माह पूर्व एक युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। 16 जून को खलीलाबाद में अपनी सहेली से मिलने जा रही थी। उसी युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया। उसने सिगरेट से जलाकर उसे अपनी गाड़ी में धकेल दिया। गाड़ी में आरोपी और एक अन्य साथी ने उससे गैंगरेप किया। दोनों उसका गला दबाकर मारना चाहते थे। आरोपियों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो उसने आत्मघाती उठाया। सीओ सदर ब्रजेश सिंह ने कहा कि 6 माह पूर्व युवती ने युवक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और गर्भपात कराने का केस दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान वह शादी की बात से मुकर गई और दुष्कर्म का आरोप लगाया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment