24 C
en

Crime News: सावधान कहीं आप भी तो नही कर रहे यह गलती, साइबर ठगों ने यह ऑफर देकर शिक्षक से ठगे 9 लाख



बस्ती: जनपद में ज्यादा रुपये कमाने के लालच में शिक्षक ने पौने नौ लाख रुपये गंवा दिए। साइबर ठगों ने पौने नौ लाख रुपये जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक सच्चिदानंद से ऑनलाइन 8.79 लाख रुपये की ठगी कर लिया है। ठगों ने पीड़ित  को पालिसी समय से पहले मेच्योर्ड करके रुपये दोगुने करने का झांसा देकर फंसा लिया।  इस मामले में पीड़ित  ने  तहरीर में देकर साइबर थाना बस्ती में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सच्चिदानंद ने पुलिस से बताया है कि पालिसी के रुपये के बदले दोगुने से कुछ ज्यादा रुपये मिलने की बात कही। शिक्षक को झांसा देकर अपराधियों ने कई बार में आठ लाख 79 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया। जब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ तो प्राथमिकी दर्ज कराई। साइबर थाने के निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment