विष्णुदत्त ओझा की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 को
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मण्डलीय गौरक्षा समिति के संस्थापक योगी आदित्यनाथ के अनन्य सहयोगी एवं हिन्दू युवा वाहिनी उ.प्र. के स्थापन प्रदेश संयोजक स्वर्गीय विष्णुदत्त ओझा के 13 वीं पुण्य तिथि पर 25 जुलाई गुरूवार को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पुस्तकालय टाउन क्लब गांधीनगर के परिसर में दिन में 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
यह जानकारी देते हुये विष्णुदत्त ओझा रक्तदान एवं जन सेवा समिति के संयोजक एवं स्वर्गीय विष्णुदत्त ओझा के अनुज नन्दीश्वर दत्त ओझा ने बताया कि एक सौ से अधिक युवाआंें द्वारा विष्णुदत्त ओझा की स्मृति में युवा रक्तदान कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा।


Post a Comment