24 C
en

Mau News: नशे के विरुद्ध शिक्षक डॉ रामविलास भारती का अनोखी पहल, बना चर्चा का विषय



Mau:  किसी भी समाज एवं देश के लिए शराब, मदिरा, ताड़ी, नशा आदि एक सामाजिक रूप से संवेदनशील मुद्दे हैं। जिसके लिए सरकारी एवं गैर सरकारी तौर पर मद्य निषेध के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाता रहा है। किन्तु एक शिक्षक रहते हुए अपने शैक्षणिक कार्यों के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के प्रधानाध्यापक एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ.रामविलास भारती ने मीना मंच एवं बाल समितियों के साथ धरौली में सड़क के किनारे अवैध ढंग से शराब एवं ताड़ी बेच रहे लोगों की दुकानों को बंद कराने के लिए अनोखी पहल किया। डॉ. भारती ने नशाबंदी के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया तथा किसी प्रकार का नशा, ताड़ी आदि का सेवन कर रहे उपस्थित लोगों द्वारा भविष्य में नशा न करने का संकल्प भी दिलाया।



 

             इस अवसर पर डॉ.रामविलास भारती ने कहा कि शराब, ताड़ी, नशा आदि के करने से न केवल व्यक्ति का तन, मन, धन का नुकसान होता है बल्कि ऐसे व्यक्ति को समाज अच्छी नजरों से नहीं देखता है। वास्तव में मद्यपान शारीरिक, आर्थिक तथा नैतिक पतन का कारण है। मद्य निषेध के बल पर ही सामाजिक उत्थान एवं स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। बच्चों के सामने इस तरह नशा करने से बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बच्चों को भी इससे दूर रहने की सलाह दी। मीना मंच एवं बाल समितियों के बच्चों ने स्वयं अपने अभिभावकों से नशा न करने का निवेदन किया और सार्वजनिक रूप से इसे समाज की कुरीति एवं अपमानजनक कृत्य बताया। नशाबंदी के इस कार्य में गांव के ग्राम प्रधान बालचंद, एस.एम.सी. अध्यक्ष बदामी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, कैलाश राजभर, ओंकार राजभर, सुरेश, हीरा, कन्हैया, सतीश मिश्रा आदि ने सहयोग करने की बात कही।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/