प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर सास बेटा बहु सम्मेलन का हुआ आयोजन
कुदरहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर सास बेटा बहु सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिवार नियोजन को लेकर शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें स्वस्थ तथा सुखी परिवार के विषय में जानकारी दी गई।
मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर चिकित्सक डॉ शशि के नेतृत्व में परिवार नियोजन को लेकर शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें स्वस्थ तथा सुखी परिवार के विषय में जानकारी दी गई। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य तेजी से कर रही है। सम्मेलन का आयोजन कर दंपति को परिवार नियोजन के विषय में बताते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
लाभार्थियों को शगुन किट किया भेंट
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के चिकित्सक डॉ शशि के नेतृत्व में परिवार नियोजन के तहत सास- बहू- बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य गांव के लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जा सके। इस दौरान 20 लाभार्थियों को शगुन किट भेंट की गयी तथा बैलून प्रतियोगिता के माध्यम से परिवार नियोजन का संदेश दिया गया और सास- बेटा- बहू सम्मेलन में बास्केट ऑफ च्वॉइस की जानकारी दी गई। बताया गया कि मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व और बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद पहले बच्चे के जन्म की योजना बनाई जाए और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि किसको, कब और कौन सा साधन अपनाना होगा।
बिसीपीएम राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि बास्केट ऑफ च्वॉइस में परिवार नियोजन के लिए नौ साधनों को शामिल किया गया है। इस बारे में उचित सलाह के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक, परिवार नियोजन काउंसलर, आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन काउंसलर व कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की मदद से बास्केट ऑफ च्वॉइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अनुसार सही परामर्श दिया जाता है।
इस मौके पर एएनएम विनोद सिंह सहित क्षेत्र की तमाम आशा बहुएं मौजूद रही।
Post a Comment