24 C
en

UP News: कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों घूस लेते किया गिरफ्तार



UP: बस्ती जिले में एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी विभाग के बगल स्थित चाय की दुकान से कानूनगो को रिश्वत लेते रखे हाथों गिरफ्तार किया है। कानूनगो को गिरफ्तार पर एंटी करप्शन की टीम बस्ती कोतवाली ले गई है। मौके पर एंटी करप्शन टीम ने कुछ भी बताने से इनकार किया है कहा आगे की कार्रवाई की जा रही है जल्द ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी।

जानिए क्या था मामला 

रामजियावन शर्मा पुत्र चंद्रपाल थाना कलवारी के ग्राम बैजलपुर के निवासी ने जमीन की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद जमीन की पैमाइश के लिए तहसीलदार ने कानूनगो राकेश सिंह को जिम्मा सौंपा था। पैमाइश के लिए कानूनगो ने पीड़ित रामजियावन से 30 हजार की मांग थी। पैमाइश के लिए पीड़ित लगातार ऑफिस का चक्कर लगाता रहा, लेकिन कानूनगो बिना पैसा लिए पैमाइश करने को तैयार नहीं थे।वह थक हारकर पीड़ित रामजियावन ने एंटी करप्शन टीम का सहारा लिया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/