24 C
en

Ballia: इन बीमारियों ने पसारा पैर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बलिया: मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि दिनांक 01 जनवरी 2024 से आज दिनांक- 26 सितम्बर 2024 तक जनपद बलिया में स्क्रब टाइफस के कुल 04 मरीज धनात्मक पाये गये है,जिसमें से 03 मरीज हनुमानगंज ब्लाक के कुम्हला ग्राम के है एवं 01 मरीज बॉसडीह ब्लाक के मिश्रौलिया ग्राम का है। 
             जे०ई० के कुल मरीज 04 धनात्मक पाये गये है,जिसमें से जगदीशपुर बलिया अर्बन, सरयां ब्लाक सीयर, उत्तर टोला नवका बाबा बस स्टैण्ड के पास ब्लाक मनियर तथा मुलायम नगर गड़वार रोड ब्लाक हनुमानगंज के है।
               लैप्टोस्पारोसिस के कुल 12 मरीज धनात्मक पाये गये है,जिसमें से 04 मरीज हनुमांनगंज ब्लाक, 02 मरीज रसड़ा ब्लाक, 02 मरीज सोहॉव ब्लाक, एक एक मरीज ब्लाक चिलकहर, सियर, बॉसड़ीह तथा बैरिया के है। 
                 डेंगू के जनपद में कुल 59 मरीज धनात्मक पाये गये,जिसमें से सर्वाधिक मरीज बलिया अर्बन, हनुमानगंज, बैरया तथा दुबहड़ के है।

            समस्त संक्रामक रोग प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अन्तविभागीय समन्वय के माध्यम से कार्यवाही सम्पादित करा दी गयी हैं।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment