Ballia: 10 लाख की ऑनलाइन ठगी, बस इतने ही वापस आये खाते में
बलिया: साइबर क्राइम बलिया व थाना मनियर की संयुक्त कार्यवाही द्वारा धोखाधड़ी से निकाले गये 3,82,000/- रूपये (तीन लाख बयासी हजार रूपये) को कराया गया वापस।
दिनाँक-30.05.2024 को शिकायतकर्ता हीरालाल चौरसिया पुत्र स्व0 नेउर चौरसिया निवासी मनियर उत्तर टोला थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से दिनाँक-26.05.2024 को कुल-998000.00/- रूपये (शब्दो में-नौ लाख अट्ठानबे हजार रूपये मात्र) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है । उपरोक्त के सन्दर्भ में शिकायतकर्ता द्वारा साइबर हेल्प लाईन नं0-1930/ NCRP Portal (National Cybercrime Reporting Portal) पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
थाना साइबर क्राइम बलिया तथा स्थानीय थाना मनियर द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-26.09.2024 को शिकायतकर्ता *श्री हीरालाल चौरसिया के भारतीय स्टेट बैंक खाते में मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में धोखाधड़ी की धनराशि कुल-382000.00/- रूपये को वापस कराया गया* तथा शेष धनराशि को वापस कराने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है । शिकायतकर्ता श्री हीरालाल चौरसिया द्वारा बलिया पुलिस तथा थाना साइबर क्राइम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
Post a Comment