24 C
en

Basti News: स्वच्छता एवं सेवा जीवन में आत्मसात करें युवा- डॉ रघुवर पांडेय

 


बस्ती: महिला पी जी कॉलेज बस्ती में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक भारत सरकार के आदेश के क्रम में  आप महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26 सितम्बर 2024 को महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एन एस एस की स्वयं सेविकाओं द्वारा सर्व प्रथम कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर की साफ सफाई किया गया,तत्पश्चात एन एस एस स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत,स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता,का उदघोष करते हुए शास्त्री चौक तक जन जागरूकता रैली निकाली गई,शास्त्री चौक पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा और पार्क की साफ सफाई स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया, एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रघुवर पांडेय ने शास्त्री जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए डॉ रघुवर पांडेय ने कहा कि स्वच्छता और सेवा जीवन में आत्मसात करे युवा,ये राष्ट्र और समाज के चतुर्दिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है,भारतीय जीवन दर्शन में भी स्वच्छता और सेवा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोनी पांडेय,नेहा श्रीवास्तव,गिरिजा नंद राव,शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष सूर्या उपाध्याय सहित स्वयं सेविकाओं उपस्थित रहे।

 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment