24 C
en

एनकाउंटर और नौकरी के सवाल पर बोले ओपी राजभर, सपा बसपा पर साधा निशाना


सुभासप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी सरकार में पिछले दो महीने से लगातार सरकारी नौकरी की वेकेंसी निकाल रही है, जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति दी जा रही है, विपक्ष के लोग जो नौकरी का सवाल उठा रहे हैं पहले वह बताएं की उनकी प्रदेश और देश में कितनी बार सरकार रही और उन्होंने कितनी नौकरी दी, योगी जी के नेतृत्व में बिना एक पैसे के लोगों को सरकारी नौकरी दी जा रही है,


वहीं इनकाउंटर के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा की पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, अब पुलिस किसी बदमाश को पकड़ने जाए तो क्या फूल माला लेकर जाए और पहले उस का नाम पूछे और आधार कार्ड देखे, उस के बाद गोली चलाए, जो लोग एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं उनको यह जानकारी दे दूं की सबसे ज्यादा इनकाउंटर मुलायम सिंह की सरकार में हुए, विपक्ष चाहता है की प्रदेश में दंगा होता रहे जो उनके शासन काल में होता था, हम लोग मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में कानून का राज चाहते हैं, उत्तर प्रदेश में जितना भी कांड हो रहा है सब में समाजवादी पार्टी के नेता शामिल रहते हैं अयोध्या का रेप कांड, कन्नौज, मऊ में रेप का मामला में भी समाजवादी पार्टी , कुशीनगर में फर्जी नोट का कारोबार में समाजवादी पार्टी के नेता का नाम आ रहा है, मैं आश्चर्यचकित हूं की कोई भी घटना होती है सब में समाजवादी पार्टी के नेताओं का नाम आ रहा है,


मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर बरसते नजर आए अखिलेश यादव, मायावती, कांग्रेस पर निशाना साधा,ओपी राजभर ने कहा कि आज राजभर का बेटा इंजीनियर बन रहा जिला पंचायत में आया ये मुख्यमंत्री जी बोल रहे क्यो बोल रहे हैं आज आप अपने बच्चो से बोलो पढ़े और आवेदन करे विभागों में वेकेन्शी निकल रही है,हम अपने विभाग में लगभग 70 हजार वेकेन्शी निकलने की तैयारी है आज पढ़ लिखकर हमारी बेटियां आज पुलिस की भर्ती निकलने जा रही है,आप अपने बच्चों को पढ़ाओ उस योग्य बनाओगे ओपी राजभर आप के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहेग।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment