सल्टौवा ब्लॉक इकाई भंग, 14 को होगा अधिवेशन
निष्क्रियता के चलते जिलाध्यक्ष ने सल्टौवा ब्लॉक इकाई को किया भंग, 14 को होगा अधिवेशन
बस्ती: उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के बस्ती जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने निष्क्रियता के चलते सल्टौवा की कमेटी को भंग कर दिया है। उदय शंकर शुक्ला ने कहा कि 14 नवंबर को अधिवेशन का आयोजन किया गया है। राम भरत वर्मा को अधिवेशन तक कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। उदय शंकर शुक्ला ने कहा कि लगातार सदस्यता अभियान चलाकर शिक्षकों को संगठन का सदस्य बनाया जा रहा है। उदय शंकर शुक्ला ने कहा कि जिस ब्लॉक की कमेटी और निष्क्रिय है। उन्हें भी जल्द ही भंग कर नई कमेटी का गठन किया जाएगा।
Post a Comment