24 C
en

Ballia: मैराथन दौड़ की भेंट चढ़ा सड़कों की रफ्तार

मैराथन दौड़ की भेंट चढा शहर की सड़कों और NH31 की रफ्तार। जी हां आप को बताते चले कि बलिया महोत्सव 2024 का 5 दिवसीय आयोजन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में आज, यानी 28 अक्टूबर से शुरू है।महोत्सव के पहले दिन बलिया में पहली बार मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह दौड़ शहर के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर शहर की सड़कों से होते हुए NH-31 के रास्ते बैरिया तक होना था। इसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट थी ताकि समय से दौड़ को सम्पन्न कराया जा सके इसे लेकर न केवल रूट डायवर्जन किया गया था बल्कि स्कूलों के टाइमिंग में भी 2 घंटे का परिवर्तन किया गया था मिली जानकारी के मुताबिक मैराथन दौड़ तय समय से देरी से शुरू हुआ जिसके कारण शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति हो गयी वही शहर से गुजरने वाली छोटी बड़ी वाहने और स्कूल बसे भी समय से बच्चों के लेकर स्कूल नही पहुंच सके हालांकि यातायात पुलिस जाम हटाने का प्रयास करती नज़र आई।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/