Ballia: कच्ची शराब के खिलाफ खाकी की बड़ी कार्यवाही, मुखबिर ने दी थी सूचना
थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा अवैध कच्ची अपमिश्रि शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।
पुलिस टीम द्वारा 700 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब सहित, शराब बनाने के उपकरण बरामद।
कार्यवाही के दौरान लगभग 1200 कुन्तल लहन किया गया नष्ट।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिया के पास खड़े होकर आने व जाने वाले संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर ने आकर बताया कि घाघरा नदी के उस पार दियरा छाड़न के उस पार मे कुछ लोग काफी संख्या में एकत्र होकर भट्ठी पर बड़ी मात्रा मे नाजायज देशी शराब बना रहे है, शराब बिहार ले जाने हेतु आस पास नदी मे नाव से शराब ले जाने हेतु अपने-अपने बारी का इंतजार कर रहे है, मनियर पुलिस टीम के लोग बहेरापार पुलिया से घाघरा नदी के उस पार दियरा में जैसे ही पहुँचे थे कि देखे की काफी संख्या में लोग अलग अलग भट्ठियों को लोहे के ड्रम में नाजायज देशी शराब बनाते हुये दिखायी दिये, पुलिस टीम को दूर से आता देखकर नाजायज शराब बनाने में लिप्त लोग मौके से पुलिस-पुलिस कहते हुये भागने लगे । जिन्हें काफी दूर तक दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु पकड़ में नही आये, मौके पर अवैध शराब के हो रहे निष्कर्षण लोहे के ड्रम को हमराहियान फोर्स की मदद से लगभग 1200 कुन्तल लहन मौके पर नष्ट किया गया व पास मे ही अलग अलग बड़ी बड़ी प्लास्टिक के पन्नीयों से भरे लहन जो जमीन में गढ़ढ़ा खोदकर तैयार किया जा रहा था जिसे पन्नियो को फाड़कर मौके पर नष्ट किया गया। तथा मौके पर शराब बनाने के उपकरण 01 बोरी में 10 किग्रा यूरिया, 04 किग्रा नौसादर, 02 किग्रा फिटकरी, 05 किग्रा नमक व शराब बनाने के उपकरण 13 तसला, 05 तसला नलकी लगा हुआ, 03 हैण्डपम्प, 09 भगौना, एक लोहे का ड्रम 200 लिटर, एक प्लास्टिक का ड्रम 200 लीटर व 17 प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 700 लीटर लगभग अपमिश्रित नाजायज देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वरा मौके पर 1200 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।
उक्त घटना क्रम में वांछित अभियुक्त मनोज राजभर की गिरफ्तारी ITI स्कूल के पास किया गया।

Post a Comment