24 C
en

चार लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, लूटे गए नगद रुपयों के साथ दो तमंचे UP News: 7 जिंदा कारतूस व बाइक बरामद




यूपी: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खेर क्षेत्र में पिछले दिनों खैर कस्बे के बैंक आफ बडौदा से 1 लाख 70 हजार रूपये  निकाल कर अपने गांव जा रहे बैंक कॉरस्पॉडेंट के साथ बाइक सवार तीन लुटेरों द्वारा वाजिदपुर गांव के रास्ते पर तमंचे की नोक पर की गई लूट का खैर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीमों के हत्थे चढ़े लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लूट के 1 लाख 6 हजार रूपये समेत वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की एक बाइक सहित 315 बोर के दो आदद तमंचे और 315 बोर के सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सभी चारों लुटेरे का मेडिकल परीक्षण करते हुए थाने पर दर्ज मुकदमे में पुलिस अधीक्षक के बीच न्यायालय में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।


दरअसल पूरा मामला कोतवाली खेर क्षेत्र के  वाजिदपुर गांव के रास्ते का है.जहां 16 अक्टूबर 2024 को कस्बा खेर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पिछले 14 वर्षों से बैंक कॉरस्पॉडेंट का काम करने वाला बैंक कर्मी राजीव कुमार शर्मा बैंक से 1लाख 70 हजार रुपए निकालने के बाद नगद पैसों को एक थैले में रखकर रुपए बांटने के लिए बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था.तभी वाजिदपुर गांव के रास्ते पर नहर से करीब 1 किलोमीटर दूर पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरे उसके पास पहुंचे और दो बदमाशों ने हाथों में लगे तमंचो को खौफ दिखा कर उसके पास मौजूद नगद रुपए और मोबाइल सहित बाइक की चाबी लूट कर तीनों लुटेरे बेखौफ अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.16 अक्टूबर को बैंक कॉरेस्पोंडेंस के साथ हुई लूट की घटना के बाद कोतवाली खेर थानाअध्यक्ष डीके सिसोदिया ने पीड़ित से तहरीर प्राप्त करते हुए अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस टीमें गठित की। बैंक कॉरेस्पोंडेंस के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करने के लिए गठित की गई एसओजी और खैर पुलिस की संयुक्त टीमों को 28 अक्टूबर को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी.जब पुलिस की संयुक्त टीमें लूट गए माल के बरामदगी  ओर लुटेरों को तलाश कर रही थी.तभी शिवाला नहर पुल शनि देव मंदिर से अहरोला गांव जाने वाले रास्ते के किनारे बनी नहर की पटरी से मथुरा जनपद के थाना बरसाना क्षेत्र के ढाबाला गांव निवासी 22 वर्षीय अभियुक्त सुदर्शन पुत्र पप्पू व थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव गढ़ी भीमा निवासी अनिल पुत्र निहाल सिंह और जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव सारोल निवासी 27 वर्षीय अभियुक्त अंकित पुत्र राजकुमार समेत उसके 26 वर्षीय साथी नितेश पुत्र केदार सिंह को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने गिरफ्तार किए गए  चारों अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए 1 लाख 70 हजार रुपयों में से लूट के 1 लाख 6 हजार नगद रूपये व वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की एक बाइक बरामद की गई. इसके साथ ही पुलिस ने अभियुक्त सुदर्शन और गीतेश के कब्जे से 315 बोर के दो आदद तमंचे सहित 315 बोर के सात जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस ने लुटेरों को कब्जे से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित लूट की रकम और एक बाइक बरामद करते हुए उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित थाने पर पहले से दर्ज मुकदमा अपराध संख्या (542/2024) बीएनएस एक्ट की धारा 309(4)/126(2) के तहत चारों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 




Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/