24 C
en

Ballia: बिना मालिक वाली बुलेट सड़क किनारे जलकर राख, पुलिस जांच में जुटी

बलिया:  लाखो की मोटरसाइकिल देखते ही देखते खाक हो गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरसल शहर में सड़क के किनारे खड़ी बुलेट अचानक धू - धू कर जलने से वहां मौजूद लोगों में हलचल मच गई। पहले लोगों ने आग पर काबू पाया फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर इसके मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माल गोदाम चौराहा के पास शनिवार की रात करीब 9 बजे एक बुलेट धूं-धूं कर जलने लगी। आस-पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया, लेकिन बुलेट खाक हो चुकी थी। इस बीच, पहुंची जापलिनगंज पुलिस ने जली बुलेट को कब्जे में ले लिया। सूत्रों की माने तो बुलेट लंका, वाराणसी निवासी व्यक्ति के नाम से पंजीकृत है। बुलेट बलिया कैसे पहुंची ? उसमें किसने और क्यों आग लगाई ? इन मामलों की जांच में पुलिस जुटी है।बताते चलें कि बलिया शहर में अवैध बाइक से जुड़े गैंग के सक्रिय होने का शक पुलिस को है। बुलेट जली है मगर इसके मालिकाना हक को लेकर अभी कोई सामने नहीं आया है लिहाजा पुलिस शक के कई बिंदुओं पर काम शुरू कर चुकी है। पहले इसके नंबर के आधार पर जानकारी हासिल की जा रही है और इससे जुड़े कागजात की क्या स्थिति है इसका पता लगाया जा रहा है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/