24 C
en

मकर संक्रांति पर श्री चित्रगुप्त मंदिर में खिचड़ी सहभोज का आयोजन

 


बस्ती। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में कायस्थ सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में  खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोगों सहित श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और प्रसाद रूप में खिचड़ी ग्रहण की।

कार्यक्रम का शुभारंभ बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ,रुधौली के विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन व विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। 

इस अवसर पर कायस्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति के धार्मिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, समरसता और सेवा भाव को मजबूत करते हैं।

खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में कायस्थ सेवा ट्रस्ट के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। मंदिर परिसर में पूरे दिन भक्तों का आना-जाना लगा रहा और भक्ति व उल्लास का वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व धार्मिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान मंदिर के संस्थापक सुरेंद्र मोहन वर्मा , डा. सौरभ सिन्हा, वैभव श्रीवास्तव,मयंक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,नवीन श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, 

मनोज श्रीवास्तव,राजकुमार श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव अविनाश श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव,कृष्ण कुमार प्रजापति,नितेश श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव कमलेश श्रीवास्तव आलोक श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव राहुल श्रीवास्तव राजा भैया राहुल श्रीवास्तव सर्वेश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव डब्बू श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव,  कृपा शंकर श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव संजू श्रीवास्तव श्रुति श्रीवास्तव संज्ञा श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव, अपराजिता सिंन्हा निशा श्रीवास्तव अनुपमा श्रीवास्तव पिंकी श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव रेनू श्रीवास्तव नम्रता श्रीवास्तव प्रतिक्षा श्रीवास्तव सीमा श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/