24 C
en

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने यातायात जागरूकता की दिलाई शपथ



बस्ती। खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.पी. गोंड ने कहा कि हम सभी   यातायात नियमों का पालन करके स्वयं सुरक्षित होते ही हैं दूसरे को भी सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, वह कस्तूरबा गांधी विद्यालय कुदरहा में चल रहे गाइड शिविर में ध्वज शिष्टाचार के बाद प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये टेंट, रंगोली आदि का निरीक्षण कर रहे थे, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह ने यातायात नियमों के बारे में प्रतिभागियों के बीच क्विज करवा कर उनको अपने अभिभावकों को भी नियमित हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का नियमित इस्तेमाल करने के लिए भी शपथ दिलाई, विद्यालय गाइड कैप्टन सुषमा कुमारी, वार्डेन रंजना राज, डॉ सुनील कुमार, दीनानाथ, राम अवध, राम हरीश चौधरी, वत्सला श्रीवास्तव, सुषमा कुमारी, अनिता वर्मा, मंजू चौधरी, नेहा यादव, बेबी तवस्सुम, मुक्तेश्वर चौहान, सरिता देवी, कलावती, बेचनी देवी, चन्द्रमणि आदि लोंगो की सहभागिता रही।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/