24 C
en

अटल टिंकरिंग लैब छात्रों में नवाचारी सोच और अभियांत्रिक मनोबल को बढ़ाता है : गोविन्द चन्द्र महंत

आई आई टी दिल्ली में अटल इनोवेशन एग्जीविशन में विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के प्रोजेक्ट का टॉप -20 में चयन



विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अटल टिंकरिंग लैब Innovation Exhibition-2024, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई आई टी), नई दिल्ली में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती, गोरक्ष प्रान्त, पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी भैया सचिन ने  Solar Power Vehicle (Alpha Sunswift)`पर प्रोजेक्ट बनाकर Top 20 में अपना स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। भैया सचिन को 5000/- का पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र विद्या भारती अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीमान श्रीराम आरावकर जी के द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही भैया सर्वेश शुक्ल और अखंड जायसवाल को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर  उनका उत्साह वर्धन किया गया।


     ज्ञात हो विद्या भारती और उन्नत भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अटल इनोवेशन एग्जिबिशन 2024 के अंतर्गत जुलाई, अगस्त और सितंबर में अलग-अलग थीम पर प्रोजेक्ट बनाया गया, जिसमें टॉप 100 प्रोजेक्ट में से सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती, उ.प्र. के अलग-अलग माह में तीन प्रोजेक्ट का चयन हुआ। उन सभी प्रोजेक्ट का एग्जीबिशन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली में दिनांक 9 10 व 11 नवंबर को आयोजित हुआ। आज उन सभी प्रोजेक्ट में से टॉप 20 प्रोजेक्ट का चयन कर परिणाम घोषित हुआ। जिसमें से विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के भैयाओं ने अपना परचम लहराया और टॉप 20 प्रोजेक्ट में अखिल भारतीय स्तर पर अपना स्थान बनाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 


कार्यक्रम के समापन पर श्रीमान गोविन्द चन्द्र महंत जी ने कहा कि टेकाथोन 24 इनोवेशन में सभी टॉप 100 प्रोजेक्ट बहुत ही इनोवेटिव है।भैया बहनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक्स के नए तकनीकों का प्रयोग किया।


इस अवसर पर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के विद्या भारती अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीमान गोविंद चंद्र महंत जी, अखिल भारतीय महामंत्री और अटल प्रभारी श्रीमान कमल किशोर सिंह जी, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्रीमान आर पी खेतान जी, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष डॉ रविंदर कन्हैरे जी, उन्नत भारत अभियान के प्रमुख और आई आई टी प्रोफेसर विवेक कुमार जी, प्रोफेसर पराग सिंगला, प्रोफेसर वी के चैरे जी, प्रोफेसर वी एम राव जी, प्रोफेसर सी के विजय जी, अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के श्रीमान सुमन पंडित जी, श्रीमान शुभम गुप्ता जी, विद्या भारती अटल प्रमुख श्रीमान नितिन चौबे जी, क्षेत्रीय संयोजक अटल टिंकरिंग लैब पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रीमान संतोष जी, गोरक्ष प्रांत के प्रांत संयोजक और विद्या मंदिर रामबाग के आचार्य एवं अटल प्रमुख अंकित कुमार गुप्ता, अजय विश्वकर्मा जी सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी भैया एवं आचार्य बंधु/भगिनी उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/