04d
35.02 C
Mau
Friday, May 23, 2021

शादी से वापस आ रहे पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल कर का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा

 


बस्ती। सोमवार की दोपहर ब्लाक सल्टौआ,भानपुर बस्ती मार्ग,बढ़या कला गाँव,पचमोहिनी के पास बलरामपुर शादी से बस्ती वापस आ रहे, कार का टायर फटने, कर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके कारण कर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें बस्ती के रहने वाली फातिमा पति इकराम हुसैन उम्र 40 वर्ष ,हिदया हुसैन पुत्री इकराम हुसैन उम्र 5 वर्ष तथा अमिला पति हबीबुक रहमान उम्र 70 वर्ष, गोरखपुर के रहने वाले शाहबाज पुत्र सलमान उम्र 40 वर्ष खुशी पुत्री हारून उम्र 25  वर्ष मौके पर उपस्थित राहगीर जसवंत जी ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया और 108 की एम्बुलेंस कुछ मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस के ईएमटी महेश एवं पायलट चंचल तिवारी ने तत्काल घायलों को 108 की अपनी एंबुलेंस में शिफ्ट किया और प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल बस्ती मैं भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।

जिला सचिव जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने धूमधाम से मनाया सपा मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन, मरीजों में फल का किया वितरण
सीएमओ आफिस में धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर्स डे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज, में विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उदघाटन

Post a Comment