24 C
en

Crime News: गांव गए ट्रांसपोर्टर के बंद मकान से 20 लाख की चोरी






बिधनू।  सेन पश्चिम पारा के द्विवेदी नगर में बीती 31 अक्टूबर की रात चोरों ने ट्रांसपोर्टर के बंद मकान को निशाना बनाया। घटना की रात परिवार दीपावली पर अपने गांव जहांगीराबाद गया हुआ था। शुक्रवार शाम को घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। द्विवेदी नगर निवासी ट्रांसपोर्टर हृदयेश मिश्रा ने बताया कि बीती 31 अक्टूबर की शाम दीपावली पर वह परिवार समेत अपने गांव जहांगीराबाद गए थे। मकान के आगे के हिस्से में रखवाली के लिए 19 वर्षीय भांजे अनिकेत शुक्ला को छोड़ गए थे। मकान के पिछले हिस्से में ताला लगा था। शुक्रवार शाम वह घर लौटे तो पिछले हिस्से में सामान बिखरा पड़ा था। ऊपर जाने के लिए बने जीने के दरवाजे की कुंडी भी टूटी थी। दीपावली की रात चोर छत के रास्ते मकान के पिछले हिस्से में घुसे और कमरों का ताला व अलमारी का लाकर तोड़कर 13 लाख रुपये व सात लाख के जेवर समेट ले गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 31 अक्टूबर की


देर रात कुछ लोग घर के आसपास घूमते नजर आए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों की तलाश की जाएगी। थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/