24 C
en

Ballia: नदी के रास्ते बिहार में हो रही शराब तस्करी, तस्कर फरार-शराब बरामद


बलिया: थाना बैरिया पुलिस द्वारा 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक 8 PM कुल 129.6 लीटर बरामद। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक थाना बैरिया पुलिस चेकिंग के दौरान नई बस्ती बड़का बैजू टोला नदी के छाड़न के पास पहुंचे जहा सरपत झाडी की तरफ टार्च की रोशनी की गयी तो दो व्यक्ति अपने सिर पर रखे पेटी को वही फेककर भागने लगे, उक्त दोनों व्यक्ति, झाड़ी व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये । फेंकी हुई पेटी के साथ- साथ आस-पास सर्च करने पर नदी के छाड़न के पास रखी 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक 8 PM प्रत्येक 180 ML कुल 129.6 लीटर शराब बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/