24 C
en

सीडीए एकेडमी के छात्रों ने हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा में बनाए सफलता के नये कीर्तिमान



 बस्ती: मंगलवार को सीबीएसई द्वारा घोषित हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट के परीक्षा परिणामों में सीडीए एकेडमी के छात्रों ने हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट में सफलता के नये कीर्तिमान बनाये। प्रबंध निदेशक डॉ अरुणा सिंह पाल ने शिक्षको के साथ विद्यालय पहुंचे सफल छात्रों का मुंह मीठा कराकर उनका उत्साहवर्धन किया।

प्रबंध निदेशक डॉ अरुणा सिंह पाल ने बताया कि दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं में हमारे होनहार छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रम, अनुशासन और मार्गदर्शन मिलकर सफलता का इतिहास रचते हैं। हमें गर्व है यह साझा करते हुए कि हमारे शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं!

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अरुणा सिंह पाल ने बताया कि 12 वीं कक्षा के मेधावी छात्रों में: लक्ष्य पटेल 91.4%, विशेष चौधरी 91.20%, समरीन खान, 90%,कार्तिकेय गुप्ता 90%रहा तो वही 10वीं कक्षा के होनहार छात्रों में शनि प्रजापति 96%, सक्षम श्रीवास्तव 95.6%, इप्सा गौतम 95.33%,

शुभांकर चंद्रा 95%, सृष्टि पांडेय 93%,

प्रांजल प्रकाश सिंह 91.16%, प्रियांशु चौधरी 90.5%, अंश यादव 90.33%, अस्तित्व पांडे, आराध्या वर्मा, आस्था सोनकर, एवं मो. असद अंसारी सभी 90% अंक अर्जित किए।

प्रबन्धक इंजीनियर अरविन्द पाल ने कहा कि शिक्षको एवं छात्रों के मेहनत, अनुशासन और लगन ने यह परिणाम संभव हो पाया है।

इस गौरवपूर्ण सफलता के पीछे हमारे समर्पित शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर स्टाफ, और अभिभावकगण की भी अहम भूमिका रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment