24 C
en

सीबीएससी बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में श्रीराम पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत रहा परीक्षाफल

 बस्ती: सीबीएससी बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में श्रीराम पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

प्रबंध निदेशक राजेश चौधरी ने छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके अच्छे अंक आने पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दी,और कहा कि ये शिक्षकों की मेहनत का फल है कि छात्रों का इतना बेहतर परिणाम आया है।


स्कूल के प्रधानाचार्य कुमार अभिनव ने बताया कि इंटरमीडिएट में शिवेंद्र वर्मा 97.6 प्रतिशत , नव्या त्रिपाठी 97 , मोहम्मद आजम खान 97 , मंगेश मौर्य 96 , सात्विक चौधरी 95.2 , समीर वर्मा 95 , रुचि चौधरी 94.6 , अंशुमान यादव 94.2 , बादल वर्मा 93.6 व भव्या सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/